मेदिनीनगर (डालटनगंज): चियांकी-बखारी के बीच कचनरवा पुल के पास रेलवे लाइन पार करते समय एक अधेड़ व्यक्ति कट गया, उसकी पहचान नहीं हो पाई
डालटनगंज रेलवे स्टेशन से सटे चियांकी-बखारी के बीच कचनरवा पुल के पास रेलवे लाइन पार करने के क्रम में बुधवार शाम 6 बजे एक अधेड़ व्यक्ति टेªन की चपेट में आ गया। उसका शव डाउन रेलवे लाइन पर क्षत विक्षत बरामद किया गया। शव की पहचान नहीं हो पायी है। सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी संतोष कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे एवं रेलवे लाइन पर पड़े शव को उठवाया।