बिंद्रानवागढ़ गरियाबंद: हीराबतर में आलाधिकारियों के पहुंचने के बाद पालक एवं शिक्षा समिति के सदस्यों का स्कूल बहिष्कार चौथे दिन हुआ समाप्त
विकासखंड छुरा अंतर्गत ग्राम हीराबतर में प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला के बच्चे व पालकों के द्वारा स्कुल भवन एवं शिक्षक की मांग को लेकर शाला बहिष्कार किया गया था। जिसके चलते पिछले तीन दिनों से शाला बहिष्कार किया गया था। वहीं आज चौथा दिन अनुविभागीय अधिकारी छुरा एवं तहसीलदार छुरा व जिला शिक्षा अधिकारी एवं बीआरसीसी ग्राम हीराबतर पहुंचकर शाला समिति ।