नगरपंचायत के गांव वटपरु निवासी नरेंद्र शाक्य पुत्र नाथू लाल बौद्ध ने पुलिस से शिकायत की है। बताया उनका पुत्र अश्वनी शाक्य जिसकी उम्र करीब 16 वर्ष जो किशनी के एक विद्यालय का कक्षा 10 का छात्र था। दिनांक 3 दिसंबर को अपने कॉलेज से कोचिंग पढ़कर बाहर आया तथा किशनी चौराहा की तरफ पैदल लगभग सौ कदम चल पाया होगा तभी किशनी चौराहा इटावा की तरफ से आ रही मोटरसाइकि........