गुदड़ी: गुदड़ी के रोवाऊली गांव में स्कूली बच्चे कई वर्षों से जर्जर भवन में पढ़ने को मजबूर
गुदड़ी प्रखंड के डरियो कमरोड़ा पंचायत रोवाऊली गांव का प्राथमिक स्कूल भवन पिछले कई वर्षों से जर्जर हाल में है. स्कूली बच्चे पिछले कई वर्षों से जर्जर भवन के नीचे पढ़ने को मजबूर हैं. इस स्कूल भवन में बच्चों के साथ हादसा होने का भी खतरा बना रहता है. पंचायत में शिविर आयोजित होने के मौके पर प्रखंड के बीडीओ मनोज तिवारी, जिला परिषद सदस्य सुनीता लुगुन और प्रखंड प्रमु