नौतनवा तहसील क्षेत्र के दुर्गम क्षेत्रों में मौजूद मतदान केंद्रों का तहसीलदार आशीष कुमार गुप्ता ने मुआयना कर स्थिति का जायजा लिया।तहसीलदार ने बताया कि क्षेत्र के वनटांगिया ग्राम कांधपुर दर्रा, अचलगढ़ व तिनकोनिया नर्सरी के साथ ही सेमरहवा, गंगापुर, दशरथपुर, टेढ़ी आदि गांवों में बने मतदान बूथों की स्थिति देखी और समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए ।