विष्णुगढ़: भेलवारा में झारखंड ड्राइवर महासंघ का जिला स्तरीय जागरूकता सम्मेलन का हुआ आयोजन, सरकारी सुविधा प्रदान करने की रखी मांग
झारखंड ड्राइवर महासंघ हजारीबाग इकाई का जिलास्तरीय जागरूकता सम्मेलन सोमवार को अपराहन तीन बजे भेलवारा के पंचायत भवन सभागार में किया गया। इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार ने किया। सम्मेलन में विष्णुगढ़ के अलावा पदमा, कटकमदाग, बरही, बरकट्ठा समेत अन्य कई प्रखंडों के ड्राइवर महासंघ के लोग शामिल हुए।