जिगर पुत्र अनवर निवासी महाराष्ट्र हाल मुकाम पृथ्वीगंज का उपचार करने के बाद उसे वार्ड में भर्ती कर लिया है।स्थानीय पार्षद महबूब खान ने बताया कि जिगर घर के बाहर खेल रहा था। इस दौरान बाइक में उसे टक्कर मार दी लगी गंभीर चोट जिसका उपचार करने के बाद उसे वार्ड में भर्ती कर लिया है।