नगर पंचायत बस्तर में ऐतिहासिक दो दिवसीय वार्षिक मड़ई 29 जनवरी गुरुवार से शुरू होगी। इसमें आसपास गांव के 84 परगना के देवी देवता और ग्रामीण शामिल होंगे।सदियों से चली आ रही परंपरा का पालन आज भी किया जा रहा है। नगर के पुजारीपारा स्थित मां गंगादेई मंदिर से माता की छत्र- डोली, लाट एवं देवी देवता गाजा बाजा के साथ मेला स्थल में लाया जाएगा। जिसमें राज परिवार सहित