राघोगढ़: धरनावदा थाना पुलिस ने परिजनों से बिछड़ी नाबालिग गूंगी और मानसिक कमजोर बच्ची को खोजकर मिलाया
Raghogarh, Guna | Nov 29, 2025 राघोगढ़ के धरनावदा थाना पुलिस ने परिवार से बिछड़ी एक नाबालिग 13 14 साल की गूंगी और मानसिक कमजोर बच्ची को परिजनों से मिलाया है। 29 नवंबर को थाना प्रभारी ने बताया, 19 नवंबर 2025 को गड़ा गांव बस स्टैंड पर मिली बच्ची को संरक्षण में लेकर परिवार को खोजा। राजस्थान से मजदूरी करने आए ढोलबाज गांव में डेरा डालकर रह रहे परिजन को बच्ची को सौंप दिया है।