सर्दियों के मौसम मे जंगली जानवरो कि आवाजही आबादी वाले इलाकों मे बढ़ने लगी है, कॉर्बट टाइगर रिजर्व कि बिजरानी सीमा से सटे चोरपानी क्षेत्र कि भट्ट कालोनी मे रात के समय गुलदार दिखा है, स्थानीय लोगों ने दिन बुधवार को 2 बजे बताया रात समय कालोनी मे घूम रहे गुलदार का वीडियो सीसीटीवी कैमरे मे कैद हुआ है।