मंडी: जिला मंडी के पंडोह-बग्गी टनल बंद होने से पंडोह डैम में बढ़ा जलस्तर, समय-समय पर खुलेंगे डैम के स्पिलवे गेट, बरतें सावधानी
Mandi, Mandi | Nov 19, 2025 पंडोह डैम में जलस्तर लगातार बढ़ने के कारण स्पिलवे गेटों को आवश्यकता अनुसार समय-समय पर खोला जाएगा। यह जानकारी पंडोह स्थित इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल डिवीजन, बीबीएमबी के अधिशासी अभियंता संतोष राणा ने दी। पंडोह-बग्गी टनल प्रशासनिक कारणों से बंद होने के चलते जलाशय में पानी की आवक तेजी से बढ़ रही है, जिस कारण अतिरिक्त जल को सुरक्षित रूप से छोड़ना आवश्यक है।