हेरहंज प्रखंड क्षेत्र के सलैया पंचायत अंतर्गत करनदाग ग्राम में गुरुवार की रात्रि जंगली हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। जंगली हाथियों के झुंड से बिछड़े दो हाथियों ने गांव में घुसकर भारी तबाही मचाई। करनदाग ग्राम निवासी ब्यास यादव के खलिहान में रखे बोरियों में बंद करीब 15 क्विंटल धान को हाथियों ने खा लिया तथा शेष धान को बिखेर कर नष्ट कर दियाl