दनियावां: फरीदपुर बाजार के पास पोखर में डूबने से एक युवक की मौत
Daniawan, Patna | Nov 17, 2025 सोमवार को दनियावां थाना क्षेत्र के फरीदपुर बाजार के पास एक पोखर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है। घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों के साथ-साथ दनियावां थाना की पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एनएमसीएच भेज दिया है। मृतक फरीदपुर बाजार का रहने वाला वास प्रसाद है। वह पोखर में उतरा तो कम पानी में ही गिरकर मर गया।