हुसैनाबाद नगर पंचायत क्षेत्र में इन दिनों प्रशासनिक लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। जपला-नवीनगर मुख्य मार्ग पर मुनि सिंह चौक के पास बिना किसी अनुमति के बिजली का भारी सीमेंट खंभा रखकर स्पीड ब्रेकर बना दिया गया है। यह व्यवस्था पूरी तरह अवैध है और हादसों को न्योता दे रही है। इसी कारण स्थानीय लोगों और राहगीरों में गहरा रोष देखा जा रहा है।