सुल्तानगंज: गंगापुर स्कूल के पास टोटो रोककर ₹2.40 लाख की लूट, कट्टा सटाकर पर्स छीना
सुल्तानगंज। अंबाला से घर लौट रहे एक युवक के साथ हथियार के बल पर बड़ी लूट की घटना सामने आई है। शाहाबाद चौक गोडचासी निवासी विक्रम कुमार ने सुल्तानगंज थाना में आवेदन देकर बताया कि वह 27 तारीख को सुबह करीब 11 बजे अमरनाथ एक्सप्रेस से सुल्तानगंज स्टेशन उतरे थे। स्टेशन से वह टोटो गाड़ी पर बैठकर अपने घर जा रहे थे। आवेदन के अनुसार, गंगापुर स्कूल के पास अचानक नामजद आ