फुलवरिया: बथुआ में लिवगार्ड बैटरी की घटिया सर्विस से डीलर परेशान, ग्राहकों से रोज हो रहा विवाद
फुलवरिया थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार में संचालित सिंह इंटरप्राइजेज के संचालक से आए दिन विवाद की बात सामने आ रही है। वजह पूछने पर लिवगार्ड बैट्री और इनवर्टर कंपनी के घटिया सर्विस की बात बताई जा रही है। गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे भोरे, कटेया और पंचदेवरी के डीलर बथुआ में डिस्ट्रीब्यूटर वीरेंद्र सिंह के यहां पहुंचकर सर्विस को लेकर विवाद करने लगे।