हरिद्वार: हरे भरे पेड़ को काटने के विरोध में उतरे लोग, गोल गुरुद्वारे से भगत सिंह चौक तक निकाला पैदल मार्च, कार्रवाई की मांग
रेलवे स्टेशन रोड पर हरे भरे पेड़ों को काटने के विरोध में स्थानीय लोग उतर आए हैं। शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोगों ने गोल गुरुद्वारे से लेकर भगत सिंह चौक तक पैदल मार्च निकाला और वन विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान आरोप लगाया की सांठगांठ कर वन विभाग और कुछ लोगों ने हरे-भरे पेड़ों को काटने का काम किया है। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।