कासिमाबाद: मझौवा गांव में तिलक कार्यक्रम के दौरान गैस सिलेंडर लोक होने चार घरों के समान सहित नगदी जलकर राख,रो रोकर बुरा हाल yeah
बारेसर थाना क्षेत्र के मझौवा गांव में पातीराम राजभर के घर तिलक कार्यक्रम के दौरान गैस सिलेंडर लीक होने पर चार घरों लगी आग से समान सहित नगदी जलकर राख। पीड़ित लोंगो ने बताया कि आग लगने से चार घरों के बक्सा में रखे सामान और राशन खटिया पंखा साइकिल सहित 80 हजार रूपए नगदी जलकर राख हो गया। इस दौरान दो बकरी के बच्चे भी जलकर मर गए।परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है।