निचलौल: निचलौल क्षेत्र के टिकुलहिया जंगल में वनरक्षक ने सफलतापूर्वक किया सांप का रेस्क्यू
निचलौल क्षेत्र स्थित टिकुलहिया जंगल में वनरक्षक रामबचन साहनी ने अपनी टीम के साथ चार कोबरा, चार अजगर और एक धामिन सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा। रेस्क्यू अभियान शाम के समय चलाया गया। इस दौरान फॉरेस्ट गार्ड धीरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।