बांसवाड़ा: भारत माता मैदान में गीता जयंती व शौर्य दिवस पर विशाल धर्म सभा एवं भजन मंडली सम्मेलन हुआ
सोमवार रात 9 बजे भारत माता मंदिर में गीता जयंती व शौर्य दिवस के अवसर पर विशाल धर्म सभा वह भजन मंडली सम्मेलन हुआ । कार्यक्रम में वागड़, कांठल, मालवा व मेवाड़ क्षेत्र के संत व महंत मंचासिन थे । दीप प्रज्ज्वलित के पश्चात अतिथि स्वागत परिचय हुआ । बांसवाड़ा परियोजना प्रमुख धर्मराज ने परियोजना की भूमिका व वर्षभर की गतिविधियों पर प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए।