रूपवास उपखंड के रुदावल थाना अंतर्गत गांव नरीपुरा में अज्ञात कारणों से एक छप्परपोश मकान में आग लग गई। इस आगजनी में पीड़ित का हजारों रुपए का नुकसान हो गया। ग्रामीणों की सहायता से इस आग पर काबू पाया गया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक पीड़ित का काफी सामान जलकर राख हो गया। इस आगजनी में पीड़ित का घरेलू सामान जला एवं भैंस व बकरी भी झुलस गए।