रामगढ़: रामगढ़/हंसडीहा मार्ग पर सिलठा ऐ के पास ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मारी, बाइक सवार घायल
Ramgarh, Dumka | Nov 28, 2025 रामगढ़/रामगढ़ से हंसडीहा की ओर जा रहे एक ट्रक ने सिलठा के पास शुक्रवार 5,01पीएम को बाइक सवार को टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार आंशिक रूप से घायल हो गया घटना के बाद ट्रक भाग निकला लेकिन रामगढ़ मोड के पास रेलवे फाटक बंद हौने के कारण ट्रक को फाटक पर रूकना पड़ा,वहीं बाइक सवार पीछा करते ट्रक चालक को पकड़ा दोनों और से झड़प होनै पर लोगो ने बीच-बचाव कर शांत कराया