बल्दवाड़ा: भावंला व कलथर के निवासियों द्वारा अंबेडकर भवन बतैल में हिंदू महासम्मेलन का आयोजन
Baldwara, Mandi | Nov 30, 2025 ग्राम पंचायत भावला व कलथर के निवासियों द्वारा अंबेडकर भवन बतैल में हिंदू महासम्मेलन का आयोजन किया गया.कार्यक्रम में महिलाओं व युवाओं ने बढ चढ़कर हिस्सा लिया।सम्मेलन में महिलाओं द्वारा दी गई प्रस्तुतियों ने वातावरण को हर्षोल्लास से सरोवर कर दियाl सम्मेलन में विभिन्न वक्ताओं ने समाज में पंनपी कुरीतियों से लड़ने हिंदू समाज की एकता स्वदेशी अपनाने का आग्रह किया।