बिंद्रानवागढ़ गरियाबंद: गरियाबंद के पचपेड़ी में दंतैल हाथी का आतंक,गांव में घुसकर दरवाजे और दीवालो को अब तोड़ने लगे हैं हाथी
ग्रामीणों के द्वारा रखे हुए उनके धान एवं चावल को भी खा गया और तो और बीती रात सांकरा वा तौरंगा ग्राम के बीच में स्थित एक राइस मिल के दरवाजा पर भी तोड़ने का कोशिश किया बार-बार चिल्लाने एवं भगाने की वजह से हालांकि राइस मिल के दरवाजे को तोड़ने में सफल नहीं हुआ ।जिसका वीडियो राइस मिल के संचालकों ने ऊपर छत से बनाया था जो इन दिनों आंचल में वायरल हो रहा है।