कामडारा: गाँव कराकेल में पारंपरिक डाईर मेला धूमधाम से संपन्न, उमड़ी लोगों की भीड़
Kamdara, Gumla | Nov 8, 2025 कामडारा प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत गाँव कराकेल मे आज शनिवार को पारंपरिक डाईर मेला का आयोजन किया गया।वहीं लोगों के मनोरंजन के लिये नागपुरी ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम रखा गया था।जो दिन के 12 के आसपास शुरू हुई और लोगों की भीड़ धीरे धीरे बढ़ने लगी।इस मेला मे जदूरा नाच व मुर्गा लड़ाई का भी आयोजन किया गया।