हनुमानगढ़: आबकारी विभाग ने अभियान के दौरान नष्ट करवाया 21,800 लीटर वॉश, बनाए 62 मुकदमे, 477 लीटर हथकढ़ शराब भी जब्त
आबकारी विभाग का अवैध शराब के खिलाफ विशेष निरोधात्मक अभियान जारी है। यह अभियान आबकारी आयुक्त की ओर से राजस्थान में 15 दिसम्बर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक चलाया जा रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत अब तक 62 मुकदमे हनुमानगढ़ जिले में बनाए जा चुके हैं। इस अभियान के अंतर्गत 21800 लीटर वॉश नष्ट की गई। 477 लीटर हथकढ़ शराब, 400 लीटर अवैध शराब जब्त की गई।