भरतपुर: *ग्राम खरैरा के ग्रामीणों ने लिया मतदान बहिष्कार का निर्णय वापिस*जिला प्रशासन की समझाईश से मतदान का लिया संकल्प
*ग्राम खरैरा के ग्रामीणों ने लिया मतदान बहिष्कार का निर्णय वापिस* *जिला प्रशासन की समझाईश से शत-प्रतिशत मतदान का लिया संकल्प* *लोकतंत्र में मतदान के अधिकार का निर्भीकता से प्रयोग करें - नोडल अधिकारी स्वीप* नदबई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खरैरा के ग्रामीण लोकसभा चुनाव में बढ़-चढकर मतदान करेंगे। जिला परिषद सीईओ एवं नोडल अधिकारी स्वीप डॉ. वीरेन्द्र सिंह ने रविवार को सतरंगी सप्ताह के तहत आयोजित कार्यक्रम में ग्राम खरैरा पहुॅचकर आम नागरिकों से चर्चा की तथा समस्या के समाधान करने के लिए आश्वस्त किया।