जोशीमठ: हेमकुंड में मौजूद है 15 फीट तक बर्फ, सेवादारों का दल हेमकुंड साहब की रैकी करके आज दोपहर बाद वापस लौटा
हेमकुंड में अभी भी 15 फीट तक बर्फ मौजूद है। गुरुद्वारे के सेवादारों का दल रैकी करके आज दोपहर बाद गोविंदघाट वापस पहुंच चुका है । आगामी 20 अप्रैल को सेना का एक दल हेमकुंड यात्रा मार्ग खोलने के लिए रवाना होगा जो बर्फ और ग्लेशियरों को काटकर तीर्थ यात्रियों के लिए रास्ता तैयार करेगा।