लालगंज: हाईवे पर सेमरा प्रताप गांव के सामने बाइक और पिकअप की टक्कर में तीन युवक घायल, एक की मौत, दो की हालत नाजुक
लालगंज के वाराणसी रीवा हाईवे पर सेमरा प्रताप गांव के सामने मंगलवार देर शाम करीब 7:30 बजे बाइक और पिकअप में टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाए जाते समय एक अज्ञात युवक की मौत हो गई। वहीं दो की हालत नाजुक बनी हुई है। घायलों की पहचान चंदौली चकिया निवासी करण 35 वर्ष और बिहार सासाराम निवासी अमन 35 वर्ष के रूप में हुई।