सवायजपुर: बिल्हौर-कटरा हाईवे पर चौधरियापुर के पास अनियंत्रित होकर पलटी बारातियों से भरी बस, 12 बाराती घायल, 2 को रेफर किया गया
कटरा-बिल्हौर हाईवे पर चौधरियापुर गांव के पास मंगलवार को बारातियों से भरी प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई, हादसे में 12 बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों सीएचसी हरपालपुर में भर्ती कराया गया, जहां से दो बारातियों को हालत बेहद नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।