कायमगंज: शमशाबाद क्षेत्र के ग्रामीणों ने आवारा घूम रहे सैकड़ों गोवंश को पकड़कर एक खेल मैदान में बांधकर बीडीओ को सूचना दी
शमशाबाद क्षेत्र में आवारा गोवंश किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।जिससे सभी किसान परेशान थे। तभी क्षेत्र के सभी ग्रामीण एकत्रित हुए। सैकड़ो गोवंश रविवार दोपहर लगभग 12 बजे ग्रामीणों ने पड़कर एक खेल के मैदान में बांधकर शमशाबाद खंड विकास अधिकारी राधेश्याम को सूचना दे दी और वाहन भेजकर गोवंशों को गौशाला पहुंचने की गुहार लगाई।