गोड्डा पुंनसिया गांव के समीप 7:00 सुबह न्यू लाइन में मिट्टी लगा हाईवा अनियंत्रित हो कर पलट गया। मिट्टी लगा हाईवा अनियंत्रित होकर पलटने का कारण चला के को नींद आने के चलते यह घटना घटी। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ स्थानीय ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत से हाईवा चालक को गाड़ी से निकला।