मुज़फ्फरनगर: शुगर मील कर्मचारी ने गंभीर आरोप लगाया, शिकायत करने पर नौकरी से निकाला गया, घर में लगी संदिग्ध आग
मुजफ्फरनगर में खतौली शुगर मिल के पूर्व फील्ड असिस्टेंट राहुल मलिक ने मील प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सोमवार को ज़िला कलेक्ट्रेट पहुंचकर उन्होंने जिलाधिकारी के नाम एक शिकायती पत्र दिया। मलिक का आरोप है कि 24 दिसंबर, 2025 को मिल अधिकारियों पर अवैध दबाव और धमकी की शिकायत करने के तुरंत बाद उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया।