घाटशिला थाना क्षेत्र के बोर्ड मीडील स्कूल मोड़ राजस्टेट के समीप शनिवार की देर रात सड़क दुर्घटना में राजस्टेट निवासी गौतम लोहार (42) की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा गौतम लोहार को उठाकर घाटशिला अनुमंडल अस्पताल ले गया. जहां चिकित्सक ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। गौतम की मौत के बाद मुआवजा को लेकर परिजन ने पहले ग्राम स्तर पर मामला को सुलझाने।