छाता: दिल्ली आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर छाता के समीप 2 गाड़ियों की टक्कर में एक किशोर की मौत, परिवार के 8 लोग घायल
Chhata, Mathura | Nov 17, 2025 दिल्ली आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो गाड़ियों की टक्कर में एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि परिवार के आठ लोग घायल हो गए थाना छाता के दिल्ली आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग KDमेडिकल कॉलेज के समीप रविवार की शाम 4:00 बजे दो गाड़ियों की टक्कर में आगरा निवासी आयुष पुत्र नरेश की मौत हो गई जबकि परिवार के8 लोग घायल हो गए जो की बागेश्वर बाबा के दर्शनों को आए थे।