गोला थाना क्षेत्र के पुरबडीह निवासी मंसूर अंसारी (52 वर्ष) की एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह हादसा को ओरमांझी के चायबागान के समीप फोर लेन सड़क पर हुआ। मंसूर अंसारी अपनी कार से एक भाड़ेदार को लेकर चितरपुर से रांची जा रहे थे। रविवार को शव का अंतिम संस्कार किया गया।