मदननेगी: रानीपोखरी बाईपास तिराहा पर नरेंद्रनगर के समीप एक कार में लगी आग, फायर सर्विस ने मौके पर पहुंचकर आग पर पाया काबू
नरेंद्रनगर रानीपोखरी तिराह पर नरेंद्रनगर के समीप एक का में अचानक आग लग गई । इस दौरान फायर सर्विस की टीम को सूचना मिलने पर त्वरित रूप से अग्निशमन वाहन के साथ फायर कर्मी मौके पर पहुंचे। इसके बाद घटनास्थल पर एमएफई के फोम के प्रेशर के माध्यम से वाहन में लगी आग पर काबू पाया। इसके बाद वाहन स्वामी ने अग्निशमन के कर्मियों का आभार व्यक्त किया।