मैथा: नुनारी बहादुरपुर गांव के सहकारी समिति पर डीएपी खाद के लिए किसानों ने किया हंगामा, पुलिस की निगरानी में वितरित हुई खाद
सोमवार को दोपहर करीब 1 बजे मैथा तहसील क्षेत्र के नुनारी बहादुरपुर गांव में सहकारी समिति पर डीएपी खाद लेने के लिए किसानों का हुजूम लग गया। किसानों का हंगामा बढ़ता देख पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसानों का हंगामा शांत कराया और एक-एक कर किसानों को खाद वितरित की गई।