प्रयागराज में 40वीं इंदिरा मैराथन बुधवार को होगी, 18 वर्ष से अधिक आयु के युवा भी ले सकेंगे हिस्सा
Sadar, Allahabad | Nov 18, 2025
प्रयागराज में बुधवार को 40वीं इंदिरा मैराथन का आयोजन किया जाएगा। पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती पर होने वाली यह मैराथन सुबह 6 बजे आनंद भवन के सामने से शुरू होगी, जिसमें 42.195 किलोमीटर की फुल मैराथन दौड़ शामिल है।हाल ही में जारी अधिसूचना के अनुसार अब 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के युवा भी इस प्रतिष्ठित मैराथन में हिस्सा ले सकेंगे।