श्रीनगर थाना क्षेत्र के बसगाङा गांव में शुक्रवार को दस बजे एक साथ दर्जनों मुर्गियों के मारे जाने के मामले में पङोसी पर खेत में कीटनाशक छिड़क कर मुर्गियों को मारने को लेकर मुर्गी पालक द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है। मामले को लेकर मुर्गी पालक मो. बबलू ने बताया कि मेरे घर के बगल में मो. युनूस का खेत है। और वह अपने खेत में मक्का का फसल लगाया है।