बुधवार रात करीब 9 बजे झिरन्या के एक मकान में गैस सिलेंडर में ब्लॉस्ट हो गया , मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शि पवन जायसवाल ने बताया कि सुभाष जायसवाल के घर पर गैस टंकी में ब्लास्ट हुआ। इस घटना में घर के दरवाजे, किचन का सामन सहित घरेलू सामान की क्षति हुई है ,ग़नीमत रही कि ब्लॉस्ट के समय घर पर कोई मौजूद नहीं था ।