भैंसदेही: मच्छी बोरगांव में करंट लगने से 25 वर्षीय युवक की मौत, पाइपलाइन में पंप लगा रहा था
झल्लार थाना क्षेत्र के मच्छी बोरगांव में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां 25 वर्षीय रोहित नबाड़े की करंट लगने से मौत हो गई। रोहित पंचायत की पाइपलाइन में पानी का दबाव कम होने पर टिल्लू मोटर लगाकर पानी भरने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान मोटर में अचानक करंट आ गया और वह उसकी चपेट में आ गया। घटना के समय रोहित का भाई भी पास ही मौजूद था।