सल्लोपाट। पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया के जन्मदिन उपलक्ष्य में सल्लोपाट के डॉ. भगत सिंह तंबोलिया द्वारा पिछले एक माह से सोशल मीडिया के माध्यम से चलाए गए अथक प्रयासों का बड़ा परिणाम सामने आया। सोमवार को आयोजित रक्तदान शिविर में अकेले सल्लोपाट क्षेत्र से 356 यूनिट जबकि पूरे बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र से कुल 607 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।