चंदौसी: चंदौसी में मतदाता परीक्षण एस आई आर की प्रक्रिया की गति तेज, एसडीएम ने बूथों का किया औचक निरीक्षण
तहसील चंदौसी में आज मंगलवार सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक लग रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान एस ए आर की प्रक्रिया में गति लाने के लिए एसडीएम चंदौसी ने निर्देशित किया बता दें कि मंगलवार को हुए एस आई आर की प्रक्रिया में गति लाने के लिए चंदौसी एसडीएम ने बूथो का निरीक्षण किया जिसमें शहर के आवास विकास गणेश कॉलोनी अन्य कई बूथो का निरीक्षण किया