लोकिखाप गांव के बधार में शुक्रवार की शाम करीब 4:00 बजे धान की नेवारी (गांज) में अचानक आग लग गई। इस अगलगी की घटना में लगभग 20 हजार रुपये मूल्य की नेवारी जलकर राख हो गई। मिली जानकारी के अनुसार लोकिखाप गांव के अब्बास अंसारी, शमशेर अंसारी समेत तीन किसानों का धान का गांज बधार में रखा हुआ था। अचानक उसमें आग लग गई, जिससे देखते ही देखते आग ने व