लखीमपुर: पंडित दीनदयाल विद्यालय के पीछे मौजूद तालाब में गुजरी का फल तोड़ने गए युवक की डूबने से हुई मौत
पंडित दीनदयाल विद्यालय के पीछे मौजूद तालाब में गुजरी का फल तोड़ने के लिए घूसा युवक, डूबने से हुई युवक की मौत,परिवार में मचा कोहराम। आज 20 नवंबर 2025 दिन गुरुवार समय करीब दोपहर के 2:00 बजे लखीमपुर खीरी के पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे मृतक के भतीजे ने घटना की दी जानकारी।