घनसाली: जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने ग्राम पंचायत कठुड में सीसी संपर्क मार्ग का कराया निर्माण
जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने ग्राम पंचायत कठुड के सोड नामे तोक से गांव तक सी सी संपर्क मार्ग का निर्माण कराकर ग्रामीणों को आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराई।जिसके लिए ग्राम प्रधान सरोजनी देवी व ग्रामीणों ने उनका आभार जताया।ग्राम प्रधान ने बताया कि आवागमन में असुविधा होने पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने ग्रामीणों की मांग पर सी सी संपर्क मार्ग निर्माण कराया।