शाहजहांपुर: पुलिस लाइन में आयोजित परिवार परामर्श केंद्र में 3 दंपतियों के बीच कराई गई सुलह
परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन पुलिस लाइन जनपद शाहजहांपुर में किया गया। जिसमें 13 पत्रावली पर सुनवाई की गयी तथा 03 दम्पति को विदा किया गया। थाना कांट जनपद शाहजहंपुर के एक दम्पति जिनकी शादी लगभग 16 वर्ष पूर्व हुई थी। दोनो पति पत्नी मे कुछ समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था आवेदिका का कहना है की पति शराब पीकर मारपीट करता हैं। पत्नी 2माह से मायके में रह रही थी।