महमूदाबाद: शुकुलपुरवा में तीन भाइयों ने दलदल में फंसी गाय को 3 घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाला
शुकुलपुरवा में तीन भाइयों ने वी कुछ अन्य ग्रामीणों ने मिलकर दलदल में फंसी एक गाय को बचाया। यह गए कई दिनों से गांव के पास नदी के किनारे कछार में फंसी हुई थी। शनिवार तीनों भाई खेत की तरफ जा रहे थे, तभी उनकी नजर इस गाय पर गई। पहले आए तो देखा तो लगा कि मर गई है लेकिन फिर सिर हिलाती हुई दिखाई जिसके बाद सभी ने मेहनत कर उसे बाहर निकाल।