करनाल: असंध में नेशनल हाईवे के पास कबाड़ में आग लगाकर शरारती तत्व फरार, फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची
Karnal, Karnal | Mar 2, 2025 असंध में नेशनल हाइवे के पास शरारती तत्वों द्वारा खाली पड़े पालट में पड़े कबाड़ में आग लगा देने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही शरारती तत्व आग लगाकर मौके से फरार हो गए। कबाड़ में जहरीला धुंआ अधिक होने से हाईवे पर वाहन चालकों को भी प्रेसानिबका सामना करना पड़ा। जिसकी शिकायत नगर पालिका से की गई वही नगर पालिका एक कर्मचारी फायर ब्रिगेड की